हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुराई गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।एसएसपी सैंथिल अवुदइ कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। इनमें तीन मोटरसाइकिल साबूत और 11 मोटरसाइकिलों के इंजन, चेसिस व अन्य पार्ट्स बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपित चुराई गई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स निकालकर बेचते थे। सभी को सेक्टर-2 से भगत सिंह चौक जाने वाले रास्ते से दबोचा गया। बरामद की गई 14 मोटरसाइकिलो में से तीन ज्वालापुर, रानीपुर ओर सिडकुल थाने में दर्ज मुकदमे से सम्बंधित हैं। बाकी 11 मोटरसाइकिलों की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपितः पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में आलोक तिवारी निवासी लखीमपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार, अब्दुल रहमान निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बैंक डेंसो चौक सिडकुल हरिद्वार, सूरज सैनी निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक सिडकुल, कुर्बान अली निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक सिडकुल हरिद्वार शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़े: रेलगाड़ियों के संचालन पर भी कोरोना का बुरा प्रभाव, 50 प्रतिशत गाड़ियां ही पटरी पर दौड़ रहीं