नई दिल्ली। मीरा नायर के निर्देशन में बन रही और ईशान खट्टर की अपकमिंग वेब सीरीज 'अ सूटेबल ब्वॉय' का फर्स्ट लुक जारी हो गया हैं। ईशान खट्टर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "ए सूटेबल बॉय का पहला लुक। इस फोटो में ईशान और तब्बू झूले पर बैठे हुए नजर आ रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: देश की इस बड़ी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा पैटर्न सहित जानिए महत्वपूर्ण जानकारी
इस फर्स्ट लुक में दोनों रोमेंटिक नजर आ रहे हैं। पोस्टर में ईशान खट्टर ने धोती और टीशर्ट पहनी हुई है और हल्की मूछें नजर आ रही हैं जबकि तब्बू ने बालों में फूलों जैसी माला डाल रखी हैं। बता दें सीरीज विक्रम सेठ के इसी नाम से मशहूर नॉवेल पर बेस्ड है, जिसे मीरा नायर डायरेक्ट कर रही हैं।