नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे इस बार रिकार्ड 23 दिन में आये और तीन लाख 52 हज़ार उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। देश के 104 शहरों के 2942 केन्द्रों पर गत सात जुलाई को हुई इस परीक्षा में 23 लाख 77 हज़ार उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी थी। कुल 29 लाख 22 हज़ार उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रिकार्ड समय में नतीजे आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे एक खास उपलब्धि बताया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 2942 परीक्षा केन्द्रों पर अधीक्षक तैनात थे। इसके अलावा 4335 पर्यवेक्षक और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 827 अधिकारी भी तैनात थे। इससे पहले अब तक 11 बार यह परीक्षा हुई है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
तीन लाख 52 हज़ार पास उम्मीदवारों में से दो लाख 15 हज़ार प्रश्न पत्र में पास हुए जबकि एक लाख 37 हज़ार द्वितीय प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण हुए। पेपर एक पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए जबकि पेपर दो छठी से आठवीं तक के लिए जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दीं और जो पास हुए उनके अंक पात्र डिजिटल लाकर में उपलब्ध होंगे जिसे छात्र डाउनलोड कर सकेंगे।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166