भुवनेश्वर। राज्य के 1600 से अधिक उच्च माध्यमिक (जूनियर कॉलेज) में 12 वीं के लिए दाखिले की समय सीमा को बढ़ाई गई है। पहले कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिले की अंतिम तिथि 06 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 08 जुलाई किया गया है। सर्वर में दिक्कत आने के कारण दो दिनों का समय बढ़ाया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार 09 जुलाई को शाम पांच बजे दाखिले के संबध में अंतिम सूची प्रकाशित होगी। इसी तरह 13 जुलाई को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इसके बाद दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया 15 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी। 19 जुलाई से क्लासेज शुरू होंगे।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 4300/- गज, अजमेर रोड (NH-8) जयपुर में 7230012256