नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के 21 नवम्बर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सीटेट परीक्षा का आयोजन 8 दिसम्बर 2019 को जारी किया जाएगा। जिसका रिजल्ट जनवरी को चौथे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। 8 दिसम्बर को पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म किए जारी, जल्द करें अप्लाई
पहले पेपर के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र सुबह 8 बजे और दूसरे पेपर के लिए 12.30 बजे पहुंचना होगा। जिसमें एडमिट कार्ड चेकिंग प्रक्रिया सुबह 9.15 तक पूरी कर ली जाएगी। दूसरे पेपर में यह प्रक्रिया 1.45 बजे तक पूर्ण कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि देश भर में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है,इसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम में हिस्सा लेते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते है।