नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते है। बता दें कि अब हर विषय के पेपर में 1 नंबर वाले 25 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
यह खबर भी पढ़ें: CISF Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए सेना में नौकरी का मौका, सैलरी- 80 हजार से अधिक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: IIFT Answer Key 2020: आईआईएफटी एग्जाम आंसर जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
बताया कि प्रश्नपत्र में 20 फीसदी सवालों को बहुविकल्पीय और 10 फीसदी को रचनात्मक बनाया जाएगा, सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में छात्रों को इंटरनल ऑप्शन मिलेगा। अब हर विषय के पेपर में 1 नंबर वाले 25 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं, उनमें इस बार से इंटरनल असेसमेंट लिया जाएगा, ये इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होगा।
यह खबर भी पढ़ें: IDBI Bank Recruitment: बैंक में नौकरी का सुनहरा अवसर, ग्रेजुएट्स भी करें आवेदन
इतने प्रतिशत अंक लाने जरूरी-
10वीं कक्षा में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल व थ्योरी में मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। तथा 12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 फीसद अंक लाने होंगे। 12वीं परीक्षा में 70 अंक वाले विषय में 23 और 80 अंक वाले विषय में 26 अंक लाना जरूरी होगा।