डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शियोमी ने किफायती कीमत में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जिसमे 65-इंच का एलईडी स्मार्ट टीवी और दो नोटबुक्स हैं।
शियोमी ने स्मार्ट टीवी को पैचवॉल युआई (PatchWall UI) और एंड्रॉयड के साथ लॉन्च किया है, जिसमें Quadcore चिपसेट 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
शियोमी के नोटबुक्स
कंपनी ने 15.6इंच नोटबुक की कीमत 32,750 रुपये रखी है, जिसमें 5.6-इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो anti-glare coating के आता है। इसमें इंटेल का i3 प्रोसेसर (8th जनरेशन), 4GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है।
लैपटॉप
कंपनी ने इसकी कीमत 40,000 रुपये रखी है। इस लैपटॉप का वजन 1.3kg है। यह 14.8mm पतला है, इसमें 13.3-इंच का डिस्प्ले है। इसमें इंटेल का i3 प्रोसेसर (8th जनरेशन), 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है।
इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिलहाल ये दोनों लैपटॉप चाइना में बिक्री के लिए 11 नवंबर से उपलब्ध होंगे।
हालांकि, भारत में ये तीनों प्रोडक्ट कब लॉन्च होंगे इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।