नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने तंत्र में बढ़ती तरतला और ब्याज दरों में आ रही कमी के मद्देजनर सभी तरह की जाम पर ब्याज दरों में 35 आधार अंकों तक की कटौती करने की घोषणा की है जो एक अगस्त 2019 से प्रभावी होगी।
बैंक ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि दो करोड़ रुपये से कम रिटेल सावधि जमाओं पर 20 आधार अंक तक की और दाे करोड़ एवं उससे अधिक की बल्क सावधि जमाओं पर 35 आधार अंक तक की कमी की गयी है। 179 दिनों तक की कम अवधि जमाओं पर ब्याज दरों में 50 से 75 आधार अंकों की कमी की गयी है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
