नई दिल्ली। देश की इस्पात क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की स्टील बिक्री नवंबर..19 में 36 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 14 लाख नौ हजार टन रही।
कंपनी के मासिक बिक्री के बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि उपक्रम ने माह के दौरान बिक्री में भविष्य की संभावना के साथ रिकार्ड बढ़ोतरी हासिल की। सेल को उम्मीद है कि आगे भी खपत में सुधार बना रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें: सरकार की सख्त नीतियों के कारण नक्सली घटनाओं में निरंतर आई कमी : नित्यानंद राय
चौधरी ने कहा कि उपक्रम अपनी इकाइयों को आधुनिक बनाने पर जोर दे रहा है। उपक्रम ने उपभोक्ताओं की रुचि के अनुरूप उत्पादों समेत ग्राहक केंद्रित कई उपाय उठाए हैं। सभी संयंत्रों में लागत को नियंत्रित करने की मुहिम चलाई गई। हाल ही में उतारे गए एसईक्यूआर टीएमटी और एनईएक्स को बाजार में खूब पसंद किया है।