नई दिल्ली। आज के इस मॉडल जमाने में ऑनलाइन ट्राजैक्शन के दायरे में वृद्धि होती ही जा रही है। लोग अब बैंक से कैश निकालने हेतु भी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में साइबर क्राइम की वारदातें भी सुनने को मिलती है, परन्तु अब भारत के बैंक ऑनलाइन ठगी करने वालों पर लगाम कसती जा रही है।
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है।बता दें कि बैंक ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने हेतु ये कदम उठाया है। बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम प्रारंभ करने जा रहा है।
यह नई प्रणाली 1 दिसंबर, 2020 से प्रारंभ होगी। इसके तहत एटीएम से पैसे निकालने हेतु आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से अधिक के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा।
पीएनबी के ट्वीट की माने तो, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सवेरे 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाइए।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
- PNB एटीएम से केश निकालने हेतु बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा।
- यह OTP केवल एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा।
- इस नई प्रणाली से पैसे निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- बैंक की माने तो इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा।
यह खबर भी पढ़े: आपकी सब्सिडी जमा हो रही या नहीं? जानिए कैसे करें चेक