डेस्क। हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर अमेजन एक खास सेल का आयोजन कर रही है। इसके लिए अमेजन ने मंगलवार से अर्थ डे 2019 की सेल का आयोजन कर दिया है। इस सेल में 200 से ज्यादा रिफर्बिस्ड प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। अर्थ वीक सेल में अमेजन कई प्रोडक्ट्स पर 70% तक की छूट दे रही है।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166

सेल के दौरान प्राइज
शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन- 9,899 रुपए में खरीद सकते हैं।
रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन- 10,699 रुपए में खरीद सकते हैं।
रियलमी यू1 स्मार्टफोन- 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें की ये सभी स्मार्टफोन अमेजन रिन्यूड प्रोग्राम का हिस्सा है। अमेजन इंडिया इन प्रोडक्ट्स पर 6 महीने की वारंटी दे रही है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE