नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने चार ट्रेनों में विज्ञापन के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। रेलवे ने यह कदम अपनी आमदनी घाटे को कम करने के लिए और गैर-किराया आमदनी बढ़ाने के लिए उठाया है। इन विज्ञापनों के जरिए रेलवे को सालाना 8 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी और अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर ट्रेनों पर जल्द ही विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
JAIPUR : मात्र 155/- प्रति वर्गफुट प्लाट बुक करे, कॉल -09314166166
राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत सभी प्रीमियम ट्रेनों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों पर विज्ञापन लगाने का ठेका मीडिया ऑन ट्रैक को दिया गया है।शुरुआत में इस कंपनी को 5 साल के लिए ठेका दिया गया है, कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर इसे 10 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। मीडिया ऑन ट्रैक पूरी रेलगाड़ी में ऐड के लिए स्पेस बेचेगा और वह उसके लिए वह विभिन्न कंपनियों से संपर्क साधेगा। मीडिया ऑन ट्रैक का मानना है कि आगामी कुछ सालों में विज्ञापनों के जरिए भारतीय रेलवे 1,500 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है।
यह भी पढ़े: स्त्री में सम्भोग की इच्छा बढ़ाने के 4 सबसे आसान घरेलू उपाय...
यह भी पढ़े: दिलचस्प..! लड़कियां न्यूड होकर करती हैं तेज गाड़ियों की स्पीड को कंट्रोल…
यह भी पढ़े : खुशियां बाँट रही फीमेल डॉक्टर.. न्यूड होकर करती है इलाज, मरीजों की लगी रहती हैं लंबी कतार !
यह भी पढ़े : ताज़ा और रोचक ख़बरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें हमारा एंड्राइड न्यूज़ ऍप