नई दिल्ली। कार कंपनी मारुति सुजुकी का नया कार मॉडल S-Cross के को लॉन्च हुए डेढ़ महीना हुआ हैं। लेकिन कार उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। अगर हम सेल्स परिणाम को देखें तो लांच के डेड महीने के भीतर ही 11000 से भी ज्यादा गाड़ियां बेचने के लिए बुक हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े: वीडियो: एक पैर से विकलांग होने के बावजूद भी देखें इस शख्स की मेहनत, रह जाएंगे हैरान
3 अक्टूबर को लांच हुई S-Cross की फीचर्स और लुक को ग्राहक काफी पसंद कर रहे है। इसके अलावा आप इसे केवल 11000 रुपए देकर नेक्सा डीलर के जरिए बुक कर सकते हैं। और इसके बेस मॉडल को दिल्ली में 8.49 लाख रुपए के एक्सशोरूम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: देखिए, शशिकला कैसे घूम रही है जेल के अंदर!
नए मॉडल को टॉप एंड वैरिएंट की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले कम रखी गई है, जिसकी वजह इंजन का कम पावरफुल होना है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और होंडा BR-V से रहेगा। कंपनी के मुताबिक कार 25.1 kmpl का माइलेज देगी। वहीँ हम इंजन की बात करें तो तो इसमें इंजन की क्षमता 1248 सीसी की है।
NOTE: संजीवनी टुडे Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करे !
जयपुर में प्लॉट ले मात्र 2.20 लाख में: 09314188188