डेस्क। टाटा मोटर्स जल्द अपनी नैनो कार का नया मॉडल लांच कर रही है। इस कार पर टाटा का लोगो नही बल्कि जेएम नेओ का बोनट देखने को मिलेगा। कंपनी ओला को 400 इलेक्ट्रिक नैनो कार बनाकर देगी जिसे ओला कैब अलग अलग शहरों में तैनात करेगी।



आपको बता दें की जेएम नेओ एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो लंबे समय से टाटा मोटर्स के साथ जुड़ी हुई है। यह कंपनी कोयम्बटूर में टाटा मोटर्स से सारे पार्ट्स मंगवा असेम्बल करेगी।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
फीचर्स और कीमत-
इस नैनो कार में 23 हॉर्स पावर का मोटर दिया गया है जो 48 वोल्ट के बैटरी से जुड़ा हुआ है। ओला साल 2021 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों को सड़कों पर लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस कार की कीमत भारतीय बजार में 4 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।