ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी बेहतरीन हैचबैक कार सैंट्रो को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। हुंडई अपनी नई सैंट्रो को 23 अक्टूबर को लांच करेगी। इस कार के लांच होने से पहले ही इस कार की तस्वीरें लीक हो गई है। ये कार नीली रंग की हुंडई सैंट्रो डीलरशिप पर देखी गई है।
नई सैंट्रो पुरानी की ही तरह टॉलबॉय लुक पर बनाई गई है। लेकिन यह पुरानी सैंट्रो के मुकाबले लंबाई में लगभग 60 मिमी छोटी है। कंपनी ने इसे अपने नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है

इस बार इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ फॉग लाइट लगाई गई हैं। हुंडई सैंट्रो के एक्सटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें कंपनी ने खुद ही जारी की थीं। लेकिन कंपनी नहीं चाहती थी कि, लॉन्चिग से पहले लीक हो जाए। लेकिन अब इसके इंटीरियर की तस्वीरें भी लीक हो चुकी है।

कम्पनी ने टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाले एस्टा ट्रिम में फुल-साइज व्हील कवर्स दिए गए हैं क्योंकि हुंडई की ओर से नई सैंट्रो में अलॉय व्हील्स नहीं दिए जा रहे हैं।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
इसके अलावा स्वेप्टबैक हेडलैम्प, फॉग लैम्प, ब्लैक लास्टिक क्लैडिंग, नया बम्फर का दिया गया गया है।