डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे पॉपुलर XUV 500 के नए वर्जन को भारत में लांच करने वाली है। इस एसयूवी का सबसे पहला मॉडल 2011 में लांच किया गया था साथ ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को 2016 में उतारा गया था। अब कंपनी इस एसयूवी के नए मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने जा रही है। इस गाड़ी की टेस्टिंग काफी समय से चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है।
इंजन की बात करें तो पावरट्रेन के मामले में महिंद्रा में 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसकी पावर और टॉर्क को थोड़ा ट्यून किया जाएगा। XUV 500 में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जाएगा।
MUST WATCH
कंपनी ने इस नई XUV 500 फेसलिफ्ट में बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया है, जो इसे स्पोर्टी लुक दे रही है। साथ ही इसके ग्रिल में मोटे क्रोम स्लॉट्स भी दिये गये है। एसयूवी के फ्रंट में सिग्नेचर बंपर स्लिट्स के साथ फॉग लैंप को पतला बनाया गया है। इसके रियर में नया टेल गेट, नए टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही टेल लाइट्स को LED बिट्स के साथ बड़ा रखा गया है। इसके अलावा रियर के नंबर प्लेट के पॉजिशन को भी बदला गया है।