टहला। 4 दिसंबर थानागाजी विधानसभा सभा क्षेत्र के नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य प्रतापगढ़ ,अजबगढ़ झांकडी ,झिरी में हो रही सड़क निर्माण अनियमितता सूचना पर विधायक सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों सहित मोके पर कान्ट्रेकटर ठेकेदार को अवगत कराया एवं सड़क निर्माण में पायी गयी कमी व लापरवाही पर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के साथ त्वरीत निवारण पर अवगत कराया।

अनियमितता व अपूर्ण कार्य शिकायत के बाद जांच कार्रवाई में पहुंचे एक्सईएन महेश चंद जैमन, एईएन राकेश कुमार सहित विभागीय कर्मचारी को निरीक्षण और सड़क निर्माण में पायी गई। खामियों को विधायक थानागाजी कांतीप्रसाद मीना ने मोके पर संबंधित अधिकारी को नोट अवगत कराया । इस दौरान सरपंच प्रतापगढ़,झिरी, समरा सहित नैहडा विकास एवं उत्थान टीम को अनियमितता समस्यां निवारण का आश्वासन दिया है।

ज्ञातव्य है कि नैहडा क्षेत्रीय विकास में करीब पचास किलोमीटर राष्ट्रीय राजधानी प्रोजेक्ट क्षेत्र के तहत झाकड़ी तिराहा से अजबगढ़ बुर्जा प्रतापगढ तक सड़क निर्माण बस स्टेंड मार्ग इंटरलोकिंग,पानी निकासी सहित कार्य में खामियां की जा रही थी। जिसको लेकर शिकायत पर विभागीय अधिकारी को विधायक थानागाजी के निरीक्षण में मोका अवगत करवा कर समस्या का तुरंत समाधान कर मामले को शांत करवाया गया ।
यह खबर भी पढ़े: लालू फोन मामला: हाईकोर्ट में जेल मैन्युअल के उल्लंघन पर सुनवाई, जेल अथॉरिटी से विस्तृत रिपोर्ट तलब