वाशिंगटन। विश्व की अब तक की सबसे लंबी गाय के पैर में जख्म होने के बाद अमेरिका में मौत हो गई। उसकी लंबाई छह फुट दो इंच से ज्यादा थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया कि उसने इस साल के शुरू में इलिनोइस में ओरांगेविल में ब्लूजम नामक इस गाय के मालिक के घर का दौरा किया और पाया कि गाय की लंबाई 74.8 इंच थी।

गाय की उम्र 13 साल थी और वह पांव में हुए एक असाध्य जख्म के कारण पिछले माह मर गई। गिनीज वर्ल्ड बुक ने उसके बाद खोज जारी रखी और पाया कि ब्लूजम अब तक की सबसे लंबी गाय के खिताब की हकदार है।

Watch Video
NOTE: संजीवनी टुडे Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करे !
जयपुर में प्लॉट ले मात्र 2.20 लाख में: 09314188188