Explore

Search
Close this search box.

Search

March 29, 2024 4:23 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Gold Silver Price Today: सोना 350 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 200 रुपये उछली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Gold Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 200 रुपए उछलकर 77,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 200 रुपए उछलकर 77,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिका के महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़ों के नतीजों से पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।”

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 14 डॉलर की बढ़त के साथ 2,194 डॉलर प्रति औंस हो गया। उन्होंने कहा, ”ब्याज दरों को लेकर सकारात्मक धारणा के बीच सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा, लेकिन डॉलर सूचकांक में तेजी से पीली धातु की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है।”
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “2,200-2,215 डॉलर के स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूत प्रतिरोध देखा जा रहा है।” चांदी का भाव भी मामूली तेजी का साथ 24.55 डॉलर प्रति औंस हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 24.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (ईबीजी)- कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च प्रणव मेर ने कहा, “सोने में सकारात्मक और स्थिर कारोबार देखा जा रहा है, लेकिन प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है। गुरुवार और शुक्रवार को अमेरिकी जीडीपी और व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।”

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर