Explore

Search
Close this search box.

Search

April 20, 2024 2:12 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

पीरियड लीव पर स्मृति ईरानी और कंगना रनौत पर राय बनाने के पहले इन 4 बातों पर जरूर गौर करें?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए अनिवार्य पीरियड लीव के विचार पर अपना विरोध व्यक्त करने के बाद यह विषय एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के एक और चर्चित नाम कंगना रनौत ने भी उनकी हां में हां मिलाकर उनकी बात पर मुहर लगा दी है.

ईरानी ने बुधवार को राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘पीरियड्स महिलाओं के जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है. और इसे विशेष अवकाश प्रावधानों की आवश्यकता वाली बाधा के रूप में नहीं माना जाना चाहिए’.ईरानी कहती हैं कि पीरियड्स कोई “अपंगता” नहीं है, इसपर सरकार पेड पॉलिसी की कोई नीति नहीं ला रही है. “सिर्फ कुछ महिलाओं को उन दिनों में जटिलताओं का सामना करना पड़ता है. इस तरह की लीव से महिला कर्मचारियों के साथ भेदभाव बढ़ेगा.”

स्मृति ईरानी के इस बयान के समर्थन में बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा , “जब तक ये किसी भी महिला के लिए कोई स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स के लिए पेड लीव की जरूरत नहीं है. आप प्लीज इस बात को समझें. ये पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है.”

जाहिर है कि स्मृति ईरानी के इस बयान पर बवाल होना तय था.महिलाओं को संसद में आरक्षण देने वाली पार्टी बीजेपी की एक प्रमुख महिला नेता के बयान पर उसे महिला विरोधी साबित करने की होड़ तो लगनी ही थी.  पर इन दोनों नेत्रियों के बारे में कोई राय बनाने के पहले हमें इन पांच बातों पर जरूर गौर करना चाहिए.

1-महिलाओं को पीरियड लीव की आवश्यकता क्यों है?

पीरियड लीव में ऐसी नीतियां शामिल होती हैं जो श्रमिकों या छात्रों को अपने मासिक चक्र से जुड़े दर्द या असुविधा का अनुभव होने पर समय निकालने की अनुमति देती हैं.द हिंदू के अनुसार, कार्यस्थल के संदर्भ में, यह उन नियमों को संदर्भित करता है जो भुगतान या अवैतनिक छुट्टी के साथ-साथ आराम के लिए समय प्रदान करते हैं.पीरियड का दर्द कुछ लोगों के लिए काफी असुविधाजनक हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, मासिक धर्म वाली आधी से अधिक महिलाएं हर महीने कुछ दिनों के लिए दर्द सहती हैं. जबकि कुछ के लिए, यह इतना गंभीर है कि रोजमर्रा के कार्यों और उत्पादकता में बाधा उत्पन्न हो सकती है. कॉर्पोरेट ऑफिसेस में टार्गेट एचिवमेंट का चक्कर इतना बड़ा हो गया है कि किसी भी महिला या पुरुष के लिए सामान्य दिनों भी परेशान होने के पर्याप्त कारण होते हैं. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द केवल शारीरिक ही नहीं होता है. तमाम महिलाओं ने बताया कि इस दौरान होने वाला दर्द उन्हें फिजिकल से अधिक इमोशनल और सॉयकोलिजकल होता है. जिसे शायद ही पुरुष कभी झेलते हों . महिलाओं का कहना है कि इस दर्द कोई पुरुष समझ ही नहीं सकता.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर