Explore

Search
Close this search box.

Search

March 29, 2024 6:29 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Airport in Ayodhya: राम मंदिर में दर्शन को अब प्‍लेन से आ सकेंगे, 30 दिसंबर को अयोध्‍या के एयरपोर्ट पर उतरेगी पहली फ्लाइट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अयोध्या (Ayodhya News) से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है। मर्यादा पुरूषोत्‍तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार हो चुका है। इस एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्‍ली से उतरेगी। इससे पहले पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। उनके कार्यक्रम की अधिकृत सूचना जल्‍दी जारी होगी। पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट सहित करीब 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी उसी समय कर देंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन, रेल विभाग और एएआई जुटा है।
अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू करने का सौभाग्य इंडिगो एयरलाइन्स को मिला है। इंडिगो 30 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। कंपनी की वाणिज्यिक सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। इंडिगो ने एक बयान में यह जानकारी दी। नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी। इसके साथ, अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य होगा। इंडिगो ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद, 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा। उसके बाद बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा।’ इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी।

 

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर